नेतृत्व साधना पिछले वर्ष 2020 से प्रशासनिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अंतर्गत LEAD-36 प्रोग्राम संचालित कर रहा है.जो प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग और mentoring देने के लिए शुरू किया गया है | संस्था इस वर्ष 2021 से सामाजिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम भी शुरु करने जा रही है जिसमे सामाजिक-राजनीतिक नेतृत्व के जमीनी पायदानपर खड़े महत्वपूर्ण व्यक्तियों जैसे सरपंच आदि के साथ कार्य करना शामिल है |
समाज में शिक्षा के अत्यधिक व्यावसायीकरण, बाजार संचालित अर्थव्यवस्था में स्काई हाई कोचिंग शुल्क, नियमित रूप से सिविल सेवा परीक्षा के बदलते पैटर्न, अध्ययन सामग्री और अनुकूल वातावरण की अनुपलब्धता प्रमुख रूप से ऐसे कारक है जो सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक रूप से पिछड़े पृष्ठभूमि के कई उज्ज्वल ,मेधावी और अध्ययनशील विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल होकर सिविल सेवाओं में आने से रोकते हैं। इसके अतिरिक्त समुचित सामाजिक परिवेश और सामाजिक नेटवर्क की अनुपलब्धता भी बहुत से मेधावी विद्यार्थियों की प्रगति में बाधा का कार्य करती है|
हम दृढ़ता से विश्वास करते हैं कि सरकार और प्रशासन में निर्णय लेने के विभिन्न स्तरों पर विविध समुदायों का अधिक से अधिक प्रबुद्ध, सक्षम और जागरूक नेतृत्व शामिल होने से नीति निर्माण से लेकर कार्यान्वयन की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाया जा सकता है|
LEAD-36 कार्यक्रम में प्रदेश भर से अधिकतम 36 (उससे अधिक नही)उपरोक्त पृष्ठ भूमि से अभ्यर्थियों का चयन करके उन्हें वर्ष भर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने में, कोचिंग और mentoring के माध्यम से, सहयोग दिया जायेगा जिसके लिए अभ्यार्थियों से किसी भी प्रकार की कोई फीस नही ली जाएगी| इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों की पढाई हेतु अनुकूल माहौल के लिए लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की व्यवस्था सेंटर में ही उपलब्ध है | जहाँ वे दिन की क्लास के अतिरिक्त समय में अखबार, मैगज़ीन या किताबें पढ़ सकते है| समय समय पर अपने ज्ञान की गहराई को परखने के लिए टेस्ट भी करवाई जाएगी| इसके अतिरिक्त भी अन्य नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों’ के लिए उपयोगी कदम समय समय पर उठाये जायेंगे |
इस वर्ष 36 विद्यार्थियों के चयन करने की प्रक्रिया में सभी 28 जिलों में टेस्ट आयोजित करवाया जायेगा| टेस्ट में कुछ आत्म-चिंतनशील(self-reflective) subjective प्रश्न पूछे जायेंगे| कुल 15 प्रश्न होंगे और समय 2 घंटा होगा| लिखित परीक्षा में चयन के बाद में एक टेलीफोनिक साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन किया जायेगा| इस वर्ष यह टेस्ट covid-19 के कारण 14 मार्च 2021, दिन- रविवार को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है| Entrance टेस्ट में भाग लेने के लिए नीचे दिए हुए लिंक में क्लिक कर register करें| सभी जिलों में परीक्षा के केंद्र के address की जानकारी एडमिट कार्ड में दे दी जाएगी|