VISION

एक ऐसे समाज की संकल्पना है जहाँ निर्णय लेने की प्रक्रिया में मानवीय संवेदना, विज्ञान आधारित ज्ञान, बुद्धि एवं तर्क का प्रयोग किया जाता हो तथा जो अधिक समावेशी हो | भारतीय संविधान की प्रस्तावना में लिखे मूलभूत विचारों पर आधारित समाज की स्थापना हो सके |

 MISSION

प्रशासनिक, सामाजिक और उद्यमिक कार्य क्षेत्रों में सामाजिक रूप से जागृत और निस्वार्थ नेतृत्व विकसित करना जो अपने कार्यक्षेत्रों में भावी युवाओ के लिए एक उत्प्रेरक का कार्य भी कर सके| इसके के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण प्रक्रियाओं में एक निरंतरता की आवश्यकता है| चूँकि यह एक बार की प्रक्रिया नहीं है इसलिए विभिन्न कार्य क्षेत्रों में चुनौतियों का सामना करते हुए ऐसे युवाओ के प्रोत्साहन की प्रक्रियाओ और तरीकों को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयोग करने की आवश्यकता है|

 OUR PHILOSOPHY

• शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का मूलभूत साधन है
• किसी भी समुदाय को अपने हितों एवं भलाई का प्रभार और अपने अधिकारों के संरक्षण का प्रभार स्वयं ही लेना चाहिए|
• प्रत्येक सामाजिक संगठन को वर्तमान समाज के हितधारको व समाज के नेतृत्व को सशक्त बना कर अपने अस्तित्वहीनता की दिशा में काम करना चाहिए